फोटो के Background को कैसे हटाये | How to Remove Photo Background Online in Hindi |

फोटो के Background को कैसे हटाये


    फोटो के बैकग्राउंड को हटाना कोई बहुत बड़ा काम नहीं है लेकिन हमें तब बहुत मुश्किल हो जाता है जब हमें फोटोशोप या किसी और सॉफ्टवेयर के बारे में अच्छे से जानकारी न हो | बिना फोटोशॉप या बिना किसी सॉफ्टवेयर के हमलोग फोटो के बैकग्राउंड को चुटकी में हटाना सीखेंगे और अपना काम आसान बना लेंगे | तो चलिए जानते है आसानी से अपनी किसी फोटो के बैकग्राउंड को कैसे हटाते है इसकी पूरी प्रक्रिया निचे दिया गया है ध्यान से पूरी Process को पढ़े देखे और समझ के अपनी फोटो के बैकग्राउंड को हटाए |  फोटो के बैकग्राउंड को हटाने का ये Online तरीका है | 





फोटो के Background को कैसे हटाये :-

  1.  सबसे पहले आप अपने Mobile या Computer / Laptop के किसी भी ब्राउज़र को Open करे | 
  2.  Browser के address bar में remove.bg टाइप करे और Enter Press करें 
  3.  Enter Press करते ही ऑनलाइन Remove फोटो बैकग्राउंड का Website Open हो जायेगा | 
  4.  Website Open होने के बाद आपको Upload Image का Sign दिखेगा | 

5. Upload Image में Click करके आप अपने computer में जंहा फोटो है वंहा जाके अपने फोटो को Select करे |
6. Photo को Select करके ओपन में click करे या उस Photo में Double click करे |



7. Photo में Double click करते ही फोटो Website में Upload हो जायेंगे 
8. Upload होने के बाद फोटो के Background Remove होने लगेंगे | 
9. फोटो का Background remove होने के बाद इसे Download कर सकते है | 



Download करने के बाद आप देखेंगे की आपकी फोटो की background मिनटों हट जायेगा आपको कुछ करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी आसानी से आपके किसी भी फोटो का Background हट जायेगा | 

अंत में दो शब्दों मैं आशा करता हूँ की इस छोटी सी Artical से पूरी तरह समझा पाया हूँ की आप अपने फोटो के बैकग्राउंड को आसानी से कैसे हटा सकते है | इस Process को पूरा करने के लिए आपके पास Internet Connection अवश्य होना चाहिए | 

नोट:- जिस वेबसाइट को ऊपर मैंने बताया है वो मेरी खुद की नहीं है | 

इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद | इस तरह की और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे blog में प्रतिदिन Visit करे | अगर आपके मन में इस Post के विषय में कुछ सवाल या सुझाव है तो Contact Us में Click करके बता सकते है |
 
🙏धन्यवाद🙏



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.