Blog क्या है और ब्लॉगिंग से कैसे कमाये | What is Blogging and how to earn with Blogging Hindi |

ब्लॉगिंग क्या है| ब्लॉगिंग से कैसे कमाये| What is Blogging in Hindi |




    हेल्लो दोस्तों  EarN GyaN ब्लॉग में आपका फिर से स्वागत है | आज आपके लिए एक मजेदार Topic ले के आया हूँ और सबसे अच्छी बात है इसको पढ़ कर अगर आपको Internet में रूचि है और आप Online Earning करके बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं | आज की Topic है "blogging Kya hai" आज इस पोस्ट में हमलोग जानेंगे Blog क्या है और इससे कैसे पैसे कमा सकते है | इस पोस्ट से मैं पूरी कोशिश करूंगा की Blog और Blogging से Releted आपके मन में जितने भी सवाल है उसे पूरी तरह से ख़त्म कर सकूँ | 

Internet में पैसा कमाने के लिए बहुत सारे तरीके  है उनमे से एक तरीका Blogging भी है | Blog या Blogging एक ऐसा Plateform है जिसको सही तरीके से किया जाये तो आपको कोई नौकरी करने की जरूरत नही पड़ेगी | अगर आपके Blog में ज्यादा Treffic आता या Visitor आता है तो आप बहुत ज्यादा Earning कर सकते है | Blogging में बिना मेहनत के कुछ नही हो सकता हैआप जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे उतना ज्यादा Earning भी करेंगे  | 

दोस्तों दोस्तों अब आपके मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा की Blog, Blogging और Blogger क्या है तो आइये जानते है  Blog, Blogging और Blogger क्या होता है | 

Blog, Blogging और Blogger क्या होता है ?

Blog क्या होता है?

Blog एक ऐसा website या  Online जगह है जंहा लोग अपने Knowledge या Information को लेखो या चित्रों के द्वारा लोगो तक पहुचाते है | Blog, Google के द्वारा Develop किया गया एक ऐसा plateform है  जंहा  लोग अपने free की website बना सकते है और इसे इस्तेमाल कर सकते है इसको इस्तेमाल करना बहुत आसान है | 

Blogging क्या है ?

जिस प्रकार लोग पुराने ज़माने में लोग अपने दैनिक कार्यो या दिन भर क्या किये है या कोई विशेष घटना को डायरी में Date और Time के साथ लिखते थे उसी प्रकार लोग अपने विचार, कोई contant या Artical को अच्छे डिज़ाइन बनाकर अपने Blog में  Post करते है उसे Blogging कहते है | या साधारण शब्दों में कहें तो "Blog में Post लिखने के तरीके को Blogging कहते है | "  

Blogger कौन या क्या होता है ?

Blogger वह व्यक्ति होता है जो प्रतिदिन अपने Blog में नये नये Post शेयर करता है अपने Idea या Artical को व्यक्ति अपने Website के द्वारा लोगो तक पहुचता है उसे Blogger कहते है या साधारण शब्दों में कहें तो "Blog लिखने वाले व्यक्ति को Blogger कहते है | "

अब तो आपको समझ में आ गया होगा की Blog, Blogging और Blogger क्या होता है | 

Blogging कैसे शुरू करते है ?



    दोस्तों Blogging शुरू करने के लिए आपको कुछ खास करने की जरूरत नही है बस आपके पास एक कंप्यूटर/लेपटॉप, Internet Connection, एक Domin name, Hosting Plan और थोडा ज्ञान होना जरूरी है | आप जिस भी nich या topic में blog बनाना चाहते है उसके बारे में आपको अच्छा ज्ञान होना चहिये | 

Blogging आप free में  भी शुरू कर सकते है या कुछ पैसा invest करके भी शुरू कर सकते है | Free में Blogging शुरू करने के लिए आपके पास अपना एक gmail account होना चाहिए उसके बाद आप blogger.com में अपना एक Blog बना कर Blogging शुरू कर सकते है  | Blogger.com, गूगल के द्वारा develop किया गया free का service है जिसमे आप अपने gmail account से login करके account बना सकते है उसे बाद आप जिस विषय में Blogging करना चाहते है वो लिख करके पोस्ट कर सकते है | 

यदि आपको कुछ पैसा invest करके website बनाना या Blogging करना है तो इसके लिए आप लोग wordpress.com (इसमें भी free में ही account बन जाता है ) account बना लीजिये फिर एक अच्छा domin name और Hosting लेके अपना Blogging शुरू कर सकते है |  Domin name और  Hosting के लिए आपको पैसा invest करना पड़ेगा | 

जल्दी जल्दी में हमलोग जान लेते है Hosting और Domin name क्या होता है ?

Hosting वह Plateform है जंहा आपके Blog का सारा डाटा स्टोर होता है | और Domin name आपके Website का name होता है | Domin name और Hosting मुफ्त में और पैसे से भी मिलता है अपने जरूरत के हिसाब से आप कर सकते है |

Blogging से पैसा कैसे कमाते है | How to earn money from blogging in Hindi |

Blogging करके पैसा कमाने के बहुत से तरीके है | अगर आपका Blog में Visitor बढते है या आपके Blog को पढ़ने के लिए आपके website में बहुत से लोग आने लगते है तो आप कुछ तरीके अपना करके या कुछ टूल Use करके पैसा कमा सकते है | चलिए जानते है वो टूल या तरीका क्या है जिससे आप पैसा कमा सकते है :-

1. Google Ads का प्रयोग करके पैसा कमा सकते है |

अगर आपके Blog में बहुत ज्यादा संख्या में लोग आने लगे या Visit करने लगे तो आप Google AdSense में Account बना कर आप अपने Website में Google ads लगा कर बहुत सारा पैसा कमा सकते है | Google AdSense में Account बनाने के लिए आपके पास Gmail account होना चाहिए | Google AdSense में  Account बनने के बाद गूगल आपको एक कोड देगा जिसको आपको अपने Website में लगाना है | जिससे आपके वेबसाइट में Advertisement  दिखेगा और इससे आप पैसा कमा सकते है |

2. एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) का प्रयोग करके भी पैसा कमा सकते है |

Google AdSense के बाद Blogging से पैसा कमाने का दूसरा तरीका Affiliate Marketing है | इस  Marketing से आप असीमित पैसा कमा सकते है | Affiliate Marketing में आपको Affiliate Program Join करना है और उस Affiliate देने वाली Company के Product को अपने यूनिक लिंक (Affiliate Link ) के द्वारा Sale करना है | अगर यूजर या Visitor आपके Link से वो Product खरीदता है तो आपको एक अच्छा खासा Commission मिलता है जिससे आप Online Earning कर सकते है | 

Affiliate Link, Product बेचने वाली  Company के द्वारा दिया गया Unique Link है जिससे Company आपके सेल्स (Sales) को Track करती है और आपको उसके अनुसार commission देती है  |  


           Must Read ➥ एफिलिएट मार्केटिंग क्या है | What is Affiliate Marketing in Hindi |

           Must-Read ➥ Affiliate Marketing कैसे करें ? How to Start Affiliate Marketing |

3. अन्य तरीका:- 

एक तरीका और है जिसमे आप अपना Digital Product बेच सकते है जैसे eBook, application या कोई topic से releted कोर्स | अपने blog से आप अपने site में visit करने वाले लोगो को अपने Youtube channel में भेज सकते है और अपना Youtube Channel Grow करके पैसा कमा सकते है |  

Blogging को Successfull बनाने का सबसे अच्छा तरीका यह है की आप जिस Topic से Related Blog बनाते है वो टॉपिक Tranding टॉपिक होना चाहिए और हमेशा एक ही Topic से Related पोस्ट करना चाहिए | 

    मैं अपने इस पोस्ट में कोशिश किया हूँ की Blogging से Related सारे सवाल के जवाब दे दिया हूँ | अगर आपके मन में ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो आप मुझे Mail कर सकते है या Contact Us में Click करके अपने सवाल या सुझाव भेज सकते है | 


🙏धन्यवाद🙏


 

 

 

   




 

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.