MS Word में Formula कैसे लगाये | How To Use Formula In MS Word In Hind |

MS Word में Formula कैसे लगाये | How To Use Formula In MS Word | 

हेल्लो दोस्तों

Earn ज्ञान blog में आपलोगों का स्वागत है | आज हम फिर एक नये और मजेदार Topic सिखने वाले है इसको सिख के आप अपने दोस्तों को सिखाये ताकि हर कोई इस चीज़ का उपयोग करके अपने काम को ओर आसन बना ले |

तो फिर चलिए आज की मजेदार Topic शुरू करते है | आज की इस Topic का Name है “MS Word में Formula कैसे लगाये |”



हमलोग Calculation करने के लिए MS Excel का उपयोग करते है या फिर कोई भी Calculation करने की बात हो तो सबसे पहले हमलोग Excel को ही चुनते है क्योंकि Calculation करने के लिए MS एक्सेल में इतने अधिक फार्मूला है जिसका Use करके हम अपने Calculation बहुत ही आसानी से Solve कर लेते है | लेकिन ये Calculation अगर MS Word में करने की बात आती है तो हमलोग सबसे पहले Calculator का उपयोग करते है या अपने MS Word के Data को कॉपी करके MS Excel में Paste करके Calculation कर लेते है, पर आज हमलोग जानेंगे की MS एक्सेल की तरह ही MS Word में Formula कैसे लगाये | MS Word में Formula Table में दिए गये Data में ही काम करता है |MS Word में Formula कैसे लगाये ये जानने के लिए आपको निचे दिए गये प्रकिया को अच्छी से पढ़ के समझना होगा |

  • सबसे पहले अपने Computer या Leptop में MS Word Open करना होगा | 
  • फिर टेबल में अपने Calculation करने के लिए Data डालना है |
  • निचे दिए गये Example से हम समझते है की MS Word में Formula कैसे लगाये |  

SN

NAME

MATH

ENG

HIN

SST

SCE

TOTAL

1

KUMAR

98

87

67

77

87

416

2

GUPTA

88

67

64

87

65

371

3

RAJA

90

87

77

61

77

392

4

SULTAN

91

55

76

56

81

359

TOTAL

367

296

284

281

310

1538

 

ð      कुमार ने सभी विषय में कुल कितना Marks प्राप्त किया है जानने के लिए हमलोग फार्मूला लगायेंगे |

a)   Total के Cell में click करके Ctrl + F9 Key एक साथ अपने कीबोर्ड से प्रेस करेंगे प्रेस करने के बाद   आपके सामने { } Curly brackets Open होगा |

b)     Curly brackets के अन्दर Sum का Formula लगायेंगे { =Sum(Left) } और F9 Key प्रेस करेंगे |

c)    F9 key प्रेस करने के बाद आप देखेंगे Kumar के सभी विषय का कुल जोड़ टोटल वाले सेल में आ जायेगा |

नोट:- एक बात हमेशा याद रखना है Ctrl + F9 Press करके Curly brackets लाना है उसी के अन्दर formula type करना है और  जिस Cell या Row में Result लाना है Formula में उसके उल्टे दिशा का नाम लिखेंगे, दिशा से मेरा मतलब Left, Right, above, और Below से है |

क्या आप जानते है :-

    ➦ मोबाइल में क्रोम एक्सटेंशन कैसे चलाएं | How To Run Chrome Extension In Mobile |

     फोटो के Background को कैसे हटाये | How to Remove Photo Background Online in Hindi | 

    What is Mircrosoft Word in Hindi ? 

अब आपके दिमाग में एक प्रश्न आ रहा होगा Excel में एक सेल में formula लगा के उस Cell के कोना को माउस से प्रेस करके ऊपर निचे या left राईट Drag करने पर सभी Cell का calculation कर लेते थे क्या इसमें ये Possibel है ?

तो फिर Example से हम समझते है :-

Example में कुमार का सभी विषय का टोटल निकालने के बाद कुमार के टोटल नंबर को कॉपी करके Gupta, Raja और Sultan के Cell में पेस्ट करेंगे और फिर सभी के टोटल वाला सेल को सेलेक्ट करके F9 की प्रेस करेंगे आप देखेंगे की सबके सेल में Autometic सही सही जोड़ हो गया होगा |

d)    अब अगर आपको सभी लोगो  को Math के टोटल Nmber को जानना है तो आपको Formula लगाना होगा { =sum(above) } और F9 key प्रेस करेंगे आप देखेंगे की सभी के math Subject का टोटल निकल जायेगा |

कुछ इस प्रकार formula Curly brackets {  } के अन्दर प्रयोग करना है :-

    1. अगर आपको उपर से निचे Sum करना चाहते है तो   =sum(above)
    2. अगर निचे से ऊपर Sum करना है तो          =sum(below)
    3. अगर बायें से दायें Sum करना है तो               =Sum(Left)
    4.  अगर दायें से बायें Sum करना है तो               =sum(right)

अगर Sum करने के बाद Table में अपने कोई भी बदलाव किया तो जिस तरह Excel में autometic data change हो जाता है उस तरह यंहा नही होगा आपको Sum वाले Cell में Right Click करके Update में click करना होगा या Sum के सेल को Select करके keyboard से Ctrl+F9 प्रेस करना होगा जिससे formula Update हो जाता है |

MS Word में Sum Formula की तरह आप Average, Max, Min, Product Formula को इस्तेमाल कर सकते है | लेकिन में ये बताना चाहता हूँ की छोटा छोटा calculation ही MS Word में कीजिये अगर आपके पास बहुत ज्यादा मात्रा में data है तो आप Excel का प्रयोग कीजिये |

आशा करता हूँ की मैं अच्छी तरह से समझा पाया हूँ की MS Word में Formula कैसे लगाये अगर आपके मन के MS Word में Formula कैसे लगाये topic में आपको कुछ समझ नही आया तो आप हमसे Contact Us में Click करके अपने सवाल भेज सकते है और अगर कोई सुझाव हो तो जरुर अपने सुझाव हमें भेजे ताकि हम आपको और अच्छी तरह से किसी topic को समझा पाये | अगर आपने हमारे इस पोस्ट MS Word में Formula कैसे लगाये से कुछ सिखा हो तो अपने दोस्तों को जरुर बताये और मेरे blog का link दे ताकि आपके दोस्त भी कुछ सिख सके |

🙏धन्यवाद🙏      

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.