आधार कार्ड को PAN कार्ड से कैसे जोड़े | How To Link Aadhar Card With PAN Card In Hindi |

How To Link Aadhar Card with PAN Card 

हेलो दोस्तों  Earn Gyan में आपका स्वागत  है | आज इस पोस्ट के मदद से हमलोग जानेगे को PAN Card को आधार कार्ड से कैसे link करे | तो चलिए हमलोग जान लेते है PAN Card क्या है ?

PAN Card क्या है ?

PAN Card मतलब Permanent Account Number यह हर तरीके के Financial Work करने के लिए बहुत जरुरी होता है | पहले इसका उपयोग पहले सिर्फ टैक्स चुकाने के लिए किया जाता था लेकिन अब सभी जगहों में इसका प्रयोग किया जाता है जैसे Bank Account खुलवाने में, Income Tax भरने में, Credit Card बनवाने में, या फिर Online Wallet account बनवाने में आदि |  

Pan Card एक यूनिक कार्ड है जिसमे 10 digit का एक alphanumeric code होता है जिसे आयकर विभाग के द्वारा मिलता है |  जिसे Central Board Of Direct Taxes के देख रेख में जारी किया जाता है | 

क्यों जरूरी है PAN Card में आधार कार्ड जोड़ना ?

Income Tax Department का कहना है की अगर कोई PAN Card Holder, PAN Card में आधार कार्ड नही जोड़ता है तो उसका PAN Card Inactive घोषित कर दिया जायेगा इसके बाद वितीय लेनदेन में PAN Card का इस्तेमाल नही किया जा सकेगा |  



आधार कार्ड को PAN कार्ड से कैसे LINK करें  ?

हम आपको PAN Card से आधार link करने का सबसे आसन तरीका बताते है आप अपने फ़ोन से ही PAN Card को आधार से link कर सकते है |  

PAN कार्ड को आधार कार्ड से कैसे जोड़े  :-

  • PAN Card को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए आपको सबसे पहले Income Tax की Official Website https://www.incometaxindiaefiling.gov.in Open करना है |



  • फिर Link Aadhar का Option दिखाई देगा उसमें Click करना है | 
  • Link Aadhar में click करने के बाद एक पेज और Open होगा|



  • ऊपर खुले page में आप अपना PAN Card number, आधार कार्ड number फिर आधार कार्ड में जो name दिया है उसी प्रकार अपना name एंटर करे | उसके बाद ध्यान से पढ़कर Option में टिक करे| फिर आपके सामने Captcha Code आएगा उसको एंटर करे | Captcha code एंटर करने के बाद Link Aadhar में click करे |
  • इसके बाद अपने आप सत्यापन होगा और आपका आधार कार्ड PAN Card से link हो जायेगा | 
  • आधार कार्ड और पैन कार्ड link होने के बाद आपके सामने एक messege आएगा Your PAN is Link to Aadhar Number xxxx xxxx 1234 |
NOTE :- अगर आपका name आधार कार्ड और पैन कार्ड में अलग अलग है तो आपको OTP  की जरुरत पड़ेगी | यह OTP  आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर में आएगा |  Otp डालते ही आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड जुड़ जायेगा | 

क्या आपको पता है:-

  • किसी भी फोटो का background बिना किसी सॉफ्टवेर के आसानी से कैसे हटा सकते है Click Here
  • MS Excel की तरह ही MS Word में फोर्मुला कैसे लगा सकते है Click Here 
  • Mobile में Chorme Extensions कैसे लगते है click Here 


मैं आशा करता हूँ की ऊपर दिए गये आसन तरीके से आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से link कर सकेंगे  | इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद | 🙏🙏  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.