Pink WhatsApp Virus in Hindi | Pink WhatsApp वायरस क्या है और इससे कैसे बचे |

What Is Pink WhatsApp Virus in Hindi | Pink  WhatsApp वायरस क्या है और इससे कैसे बचे |

हेल्लो दोस्तों Earn Gyan Website में आपका बहुत बहुत स्वागत है | आज हमलोग आज एक नये topic के बारे में जानेंगे | उस topic का name है Pink Whatsapp virus क्या है और इससे कैसे बचा जा सकता है ?



सबसे पहले हमलोग जानते है की Whatsapp क्या है ?

Whatsapp एक ऐसा मोबाइल application है जिसकी सहायता से कोई एक यूजर किसी दुसरे यूजर को आसानी से कोई भी टेक्स्ट मेसेज, Picture, विडियो, डॉक्यूमेंट आसानी से भेज सकता है | इसका इस्तेमाल ऑडियो विडियो कॉल करने के लिए भी किया जाता है | इसे whatsapp मैसेंजर भी कहा जाता है | Whatsapp Messenger, Android, iOS, Window और Web version में भी उपलब्ध है | लगभग सभी मोबाइल यूजर इसका प्रयोग प्राय: Messege भेजने के लिए करते है | इसके लिए मोबाइल में internet का होना बहुत जरुरी है | 



What Is Pink WhatsApp Virus in Hindi?

Whatsapp आजकल एक link शेयर किया जा रहा है इसमें दावा किया जा रहा है की इस link से Whatsapp अपडेट करने पर आपके Whatsapp का कलर ग्रीन से पिंक हो जायेगा और बहुत सारे नये फीचर एक्टिव हो जायेंगे | लेकिन ऐसा करने से आपका मोबाइल का एक्सेस हैकर या स्कैमेर को मिल जाता है और हैकर आपके मोबाइल का सारा डाटा, फोटो, विडियो, messege, बैंक डिटेल  आदि Use कर सकता है | Link में click करने से हैकर Whatsapp को हैक कर लेता है | यह आपके सभी Contact को Whatsapp में Messege करना शुरू कर देता है|



क्या है Whatsapp Pink स्कैम ?

साइबर सिक्यूरिटी एक्सपर्ट राजशेखर राजहरिया ने अपने सोशल मिडिया के द्वारा सभी एंड्राइड यूजर को सावधान रहने की सलाह दी है  एसे किसी लिंक में click नही करने को कहा है जिसे whatsapp पिंक करने का दावा किया गया है | उनके द्वारा ये कहा गया सिर्फ एंड्राइड यूजर ही इस Whatsapp Pink Virus से प्रभावित हो रहे है |उन्होंने ये भी कहा है की whatsapp pink app इनस्टॉल होते ही यह Hide हो जाता है | Link में click करने से हैकर Whatsapp को हैक कर लेता है | यह आपके सभी Contact को Whatsapp में Messege करना शुरू कर देता है|


Whatsapp Pink virus से कैसे बच सकते है ?

Whatsapp Pink Virus से बचने के लिए ऐसे किसी link में click नही करना है जिसमे ये दावा किया गया हो की आपके Whatsapp का कलर pink हो जायेगा और नये फीचर आ जायेंगे | 

साइबर सिक्यूरिटी एक्सपर्ट राजशेखर राजहरिया के अनुसार :-

  • सबसे पहले Whatsapp Pink को तुरंत Uninstall करे |

  • WhatsApp को सभी वेब डिवाइस से अनलिंक करना है |

  • अपने मोबाइल  के सेटिंग में जाके Browser कैश को क्लियर करना है |

  • सभी एप्लीकेशन का परमिशन चेक करना है |

  • अगर किसी भी application में कोई भी Suspicious Permission है तो तुरंत इसको revoke करे |

अंत में दो शब्द WhatsApp के द्वारा किसी भी प्रकार का Pink WhatsApp का कोई अपडेट नही दिया है ऐसे किसी भी link में Click न करे जिससे आपका Data चोरी हो सकता है | अगर आपको कोई भी Application Download करना है तो एंड्राइड यूजर Google Play Store से download करे या अपडेट करे | अगर आपको जानना है आईपीएल मैच free में कैसे देखे तो click करे |
मैं आशा करता हूँ आपको समझ में आ गया होगा Pink whatsapp स्कैम क्या है और इससे कैसे बचे | अगर आपके पास कोई सुझाव या सवाल है तो जरुर कमेंट करे | 

🙏🙏धन्यवाद🙏🙏 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.