#VALUE Error IN Excel |

#VALUE ERROR in Excel 

हेल्लो दोस्तों Earn Gyan में आपका फिर से स्वागत है | Earn Gyan blog आपको अनेक जानकरियो से रूबरू करवाता है, इसी तरह आज हम आपके लिए MS Excel से जुडी महत्वपूर्ण जानकरी ले करके आये है | हमलोग जानते है MS Excel एक इलेक्ट्रॉनिक स्प्रेडशीट प्रोग्राम है, इसमें हमलोग डाटा को Row और Column फॉर्मेट में स्टोर करते है | माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल का उपयोग हमलोग डाटा को टेबुलर फॉर्मेट में प्रदर्शित करने में, Mathematical Calculation करने में, Data analysis करने में, चार्ट बनाने में आदि बहुत से कार्यो में किया जाता है | 



MS Formula Error In Hindi

Excel में Pre-defined बहुत से फ़ॉर्मूला और फंक्शन है जिसकी मदद से हमलोग अपने किसी भी कैलकुलेशन को आसानी से कर लेते है चाहे वो Arithmetic फंक्शन में प्रयोग करना हो या Logical फंक्शन में फंक्शन में प्रयोग करना है | जब हम Excel में ये सारे फ़ॉर्मूला या फंक्शन का प्रयोग करते है और कुछ गलती हो जाती तो इन गलतियों के कारण कई प्रकार के Error आ जाते है और अगर उन Error के बारे में हमें अच्छे से मालूम नही हो तो हम उन गलतियों को खोज नही पाते और हमारी सारी मेहनत बेकार चली जाती है इसलिये इन Error को जानना बहुत जरुरी है जिससे हम उन गलतियो को खोज के ठीक कर सके | आज Excel Formula Error में हमलोग #VALUE  Error के बारे में जानेंगे यह  Error क्या है, ऐसे Error क्यों आते है और इसे कैसे सुधारा जा सकता है |


Excel Formula Error के प्रकार 

Excel Formula Error कई प्रकार के होते है उनमे से आज हमलोग #VALUE  एरर के बारे में जानेंगे जो निचे दिया गया है :-

#value Error क्या  है    

#VALUE एरर Excel का फंक्शन एरर code या फ़ॉर्मूला एरर code है जो आपके द्वारा गलत फ़ॉर्मूला type करने से या Cell में कोई गड़बड़ी रहने से आता है | अगर Cell में कोई गड़बड़ी रहता है तो Excel रिजल्ट में #VALUE  एरर देता है | 

#VALUE Error रिजल्ट कब आता है ?

Excel में फ़ॉर्मूला लगाने के बाद अगर #Value एरर तब आता है जब किसी Cell या Row में  Number होना चाहिये लेकिन उस Cell या Row में Text हो या फिर तारीख (Date) को Text मानकर कैलकुलेशन किया जा रहा हो या फिर वो सेल Blank हो या उस सेल में कुछ नही हो|
जैसे निचे image दिया गया है देख के और अच्छी तरह समझ सकते है |

Text और Blank Cell वाला #VALUE  एरर को कैसे सुधारे ?

PowerBank के Total Cost के #VALUE  एरर को सुधारने  के लिए PowerBank के Pcs कॉलम  में Text (AAA) की हटा कर कोई Number एंटर करने से Total Cost सही आ जायेगा और #VALUE  एरर हट जायेगा | 

Book के Total Cost के #VALUE  एरर को सुधारने के लिए Book के Cost कॉलम में Blank Cell में कोई नंबर एंटर करने से #VALUE  एरर हट जायेगा | (Book के Cost कॉलम में एक Space एंटर किया गया है |) 

SUM Function Automatic Text value को ignore करके रिजल्ट देता है | 


उपर के चित्र में देख सकते है की PowerBank के Pcs कॉलम में Text (AAA) रहने के बावजूद भी sum फंक्शन Total cost निकल देता है | 

Date को Text मानकर कैलकुलेशन करने पर 

Working day Calculate करने में भी #VALUE एरर आ सकता है | दो Date के बीच Working day निकालने के लिए जब हमलोग NETWORKDAYS फंक्शन का प्रयोग करते और स्टार्ट date में date और End date में date की जगह Text हो तो भी #VALUE एरर आ जाता है | 

ऊपर के चित्र में देखते है की End Date के कॉलम में Date की जगह Text (Book) Type करने से भी #value एरर आ सकता है | 


ऊपर के चित्र में देखते है की जब हमलोग End Date के कॉलम में Proper Date Type करते है तो Working Days का रिजल्ट सही आता है | 

क्या आप जानते है:-

दोस्तों में आशा करता हूँ की आपको इस पोस्ट से Excel formula एरर का ये #VALUE वाला एरर अच्छे से समझ में आ गया होगा | अगर आपके मन में इस पोस्ट से संबधित कोई सुझाव या प्रश्न हो तो कमेंट जरुर करे या मेसेज करे | पोस्ट को पढ़ने के लिए आप सभी बहुत बहुत धन्यवाद |🙏 






Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.