एफिलिएट मार्केटिंग क्या है | What is Affiliate Marketing in Hindi |

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है | What is Affiliate Marketing in Hindi? 

हेलो दोस्तों,


    आइये दोस्तों आज हमलोग जानते है Affiliate Marketing क्या है इसे कैसे शुरू करते है और क्या इससे हमलोग घर बैठे Online Earning कर सकते है ? Affiliate marketing के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को अच्छे से पढ़े इस पोस्ट के माध्यम से मैं एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में जो भी Doubt आपके मन में है दूर करने की कोशीश करूंगा | 

    आज पूरी Online Shopping का Trend चल रहा है और पूरी दुनिया में Popular हो चूका है हमे कोई भी सामान खरीदना रहता है जैसे Mobile, Watch, Cloth, Kitchen Releted, Electronic Releted या कोई भी सामान तो सबसे पहले हमलोग Internet में Search करके उस प्रोडक्ट या सामान के बारे में पूरी जानकारी लेते है और Online ही वो सामान खरीद लेते है | जिस तरह से ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड Popular होते जा रहा है तो लोग भी Online व्यापर करने लगे है लोग अपनी कंपनी के E-commerce साइट बना रहे या Personal ब्लॉग बन के पैसा कमा रहे है |   



एफिलिएट मार्केटिंग क्या है | What is Affiliate Marketing in Hindi?


 Online Product बेचने वाली बहुत से कंपनियां अपना Affiliate Programme चलाती है जैसे:- Amazon Filipkart आदि | कोई भी व्यक्ति इस Affiliate Programme को Join करके उस Online सामान बेचने वाली कंपनी का सामान अपने Website, Blog, Youtube, Social Media के द्वारा  बेचते है तो कंपनी सामान बेचने के बदले उसे कुछ कमीशन देती है यह कमीशन हर Product के लिए अलग अलग होती है | इसी Marketing को Affiliate Marketing कहते है |  या फिर साधारण शब्दों में कहे तो Affiliate Marketing Blog या Website से  Online Earning करने का अच्छा साधन है इसके द्वारा कोई blogger किसी कंपनी का Affiliate प्रोग्राम Join करके उनके Product को अपने website के जरिये Sale करवाता है यही Affiliate Marketing है | 
LIC एजेंट जो LIC का प्रोडक्ट बेचता है और उसके बदले में मिलने वाला Commissin भी एक प्रकार से Affiliate Programme ही है |  

आपको Affiliate Marketing करने के लिए सबसे पहले अपने पास एक Website, Blog, Social Media या Youtube Channel होना जरुरी है जिसके जरिये आप उस Company के Product को Promote करके sale कर सकते है और  है और पैसे कमा सकते है | 



Affiliate Marketing कैसे करें ? How to Start Affiliate Marketing 


    Affiliate Marketing करने के लिए आपको सबसे पहले वैसे Company जो Affiliate Program चलते है उसको Join या उसमे Register करना होगा | Company Join करने के लिए सभी company के अपने अपने कुछ नियम है जिसका पालन करने के बाद ही आप Affiliate Program चलाने वाली Company को join कर सकते है | Company Join करने के बाद Company आपको उनके किसी किसी भी Product के लिए Unique Affiliate Product Link देगी उस Affiliate Link को Copy करके आप अपने Website, Blog, Youtube Channel, Social Media आदि में डाल सकते है | आपके Website, Blog, Youtube Channel, Social Media में visit करने वाला उस लिंक में click करके कोई Product खरीदता है तो उसके बदले में कंपनी आपको Commission देती है | 

अब आपके दिमाग में एक प्रश्न जरूर आ रहा होगा की कैसे जाने की कौन से Company Affiliate Program चलाती है ? बहुत ही आसान तरिके से हम जान सकते है की कौन से Company Affiliate Program चलाती है |  

    अब अगर आपको जानना है की कौन Company Affiliate Program चलती है तो आपको Google में उस Company का नाम के साथ Affiliate शब्द लगा कर search कर सकते है और जान सकते है की वो कंपनी Affiliate प्रोग्राम चलती है या नहीं | आपके लिए कुछ Company निचे दिया गया है जो Affiliate Programme चलती है:-
Flipkart Affiliate
Amazon Affiliate
vCommission
eBay
HostGator Affiliate
Nearbuy Affiliate
GoDaddy Affiliate
MakeMyTrip Affiliate
BIGROCK

Affiliate Marketing से संबंधित कुछ तथ्य:-


➤    Affiliate Marketing Join करने के लिए आपको किसी भी प्रकार से कोई भी पैसा नहीं लगता है यह  बिलकुल Free है | 

➤    किसी भी Affiliate Program ज्वाइन करने के लिए Blog या Website का होना जरूरी नहीं है लेकिन अगर आप पैसा कामना चाहते है तो blog या website अच्छा Option है | अगर सोशल मीडिया में आपके Subscriber अधिक संख्या में है तो फिर आपके लिए आसान हो जाता Affiliate Marketing करना | 

➤  आप अपने ब्लॉग (Blog) में Affiliate Marketing के साथ साथ Google Adsence जैसे Network  का भी Use कर सकते है | 

➤   सभी कंपनीयां Affiliate Marketing Program Offer नहीं करती है अगर आपको जानना है तो आप गूगल में Company के साथ Affiliate word लिख करके search करके जान सकते है | 

➤    Affiliate Marketing से पैसा कमाने का कोई Limitation नहीं है आप कितना Product Sales करवाते है ये उस पर निर्भर करता है | 

अंत में दो शब्द:-

मैं आशा करता हूँ Affiliate Marketing से संबधित सारे सवालो का जवाब दे दिया हूँ अगर फिर भी आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो contact Us Page में Click कर के दे सकते है | 

🙏धन्यवाद🙏






Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.