कोरोनावायरस (COVID-19) के बारे में जाने | Know About Corona Virus (COVID-19) |

कोरोनावायरस (COVID-19) के बारे में जाने | Know About Corona Virus (COVID-19) |

हेल्लो दोस्तों में  Earn Gyan Website में आपका बहुत बहुत स्वागत है | आज हमलोग एक ऐसी बीमारी के बारे में जानेंगे जिसके फैलने के कारण पूरी दुनिया में कई जाने गई है और सच बोला जाये तो इस बीमारी के लिए अभी तक कोई दवाई नही बनी है सावधानी बरतना ही इसका एक मात्र उपाय है | ये बीमारी इतनी भयानक है की विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे महामारी घोषित कर दिया है | इस बीमारी या महामारी का नाम कोरोनावायरस है | तो दोस्तों चलिए जानते है कोरोना वायरस क्या है इसके क्या लक्षण है और इससे कैसे बचा जा सकता है |

कोरोना वायरस जानने से पहले हमलोग संक्षेप में समझ लेते है की वायरस क्या होता है?

वायरस क्या है ?

वायरस को हिंदी में विषाणु भी कहते है इसका शाब्दिक अर्थ विष होता है | वायरस अकोशिकीय अतिसूक्ष्म जीव है जो केवल जीवित कोशिका में ही वंश वृद्धि कर सकता है | ये नाभिकीय अम्ल और प्रोटीन से मिलकर गठित होता है, शरीर के बाहर तो ये मृत-समान होते है परन्तु शरीर के अन्दर जीवित हो जाते है | इन्हे क्रिस्टल के रूप में जमा किया जा सकता है | ये इतने सूक्ष्म होते है की इसे सामान्य आँखों से नही देखा सकते है इसको देखने के लिए सूक्ष्मदर्शी की आवश्कता होती है | वायरस लाभप्रद और हानिकारक दोनों प्रकार के होते है | वायरस कोशिका के बाहर तो मरे हुए रहते है लेकिन जब ये शरीर में प्रवेश करते है तो इनका जीवन चक्र प्रारंभ हो जाता है | तो चलिए अब हमलोग जानते है कोरोना वायरस क्या है ?



कोरोना वायरस (COVID-19)क्या है ?

कोरोना वायरस, जिसकी शुरुआत पिछले साल (2019) चीन के वुहान प्रान्त के सीफूड और पोल्ट्री बाजार से हुई है आज यह पूरी दुनिया में में फ़ैल चूका है | विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना का नाम कोविड-19 (COVID-19) रखा है, जहां 'CO' का मतलब है कोरोना (Corona), 'VI' का मतलब वायरस (Virus), 'D' का मतलब डिजीज (Disease) और '19' का अर्थ है साल 2019 यानी जिस वर्ष यह बीमारी पैदा हुई | विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे महामारी घोषित कर दिया है | कोरोना वायरस के कारण मानव में श्वास तंत्र में संक्रमण पैदा हो सकता है जिसकी गहनता हल्की से लेकर अति गंभीर यानि मृत्यु तक हो सकती है | कोरोना वायरस एक ऐसा संक्रमण है जिसमे मनुष्य को सर्दी-जुकाम और श्वास लेने जैसी समस्या हो सकती है और यह एक संक्रमण व्यक्ति से दुसरे स्वस्थ व्यक्ति के संपर्क में आने से बड़ी आसानी से फैलता है | इसलिये सरकार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की सलाह दे रही है |

Symptoms Of Corona Virus


कोरोना वायरस (COVID-19) के लक्षण

कोरोना वायरस के लक्षण की बात करे तो यह अलग-अलग लोगो को अलग-अलग तरह से प्रभावित करता है | इसके संक्रमण के फलस्वरूप सर्दी-खासी, बुखार, साँस लेने में तकलीफ, गले में खराश,शरीर का उच्च तापमान, गंध की कमी, स्वाद की कमी जैसे समस्या उत्पन्न होती है |   

कोरोना वायरस के सबसे आम लक्षण

  • बुखार
  • सुखी खांसी
  • थकान

अन्य लक्षण जो कम सामान्य है और जो रोगियों को प्रभावित कर सकते है

  • स्वाद या गंध की कमी
  • नाक बंद
  • कंजंक्टिवाइटिस (लाल आँखे के रूप में जाना जाता है)
  • गले में खरास
  • सरदर्द
  • मांसपेशियो या जोडों में दर्द
  • विभिन्न प्रकार के त्वचा चकत्ते
  • उल्टी और दस्त
  • ठंड लगना चक्कर आना
  • कोरोना वायरस रोग के गंभीर लक्षण
  • साँस लेने में कठिनाई
  • सीने में लगातार दर्द या दवाब
  • भूख में कमी
  • भ्रम की स्थिति

अन्य कम सामान्य लक्षण हैं:

  • चिड़चिड़ापन
  • भ्रम की स्थिति
  • घटी हुई चेतना (कभी-कभी दौरे से जुड़ी)
  • चिंता
  • डिप्रेशन
  • नींद संबंधी विकार
  • अधिक गंभीर और दुर्लभ न्यूरोलॉजिकल जटिलताओं जैसे स्ट्रोक, मस्तिष्क की सूजन, प्रलाप और तंत्रिका क्षति।
(ये सारे लक्षण विश्व स्वास्थ्य संगठन की website से लिया गया है )

जब कोई व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित होता है तो ये लक्षण दिखने में औसतन 5 से 6 दिन लग सकते है कभी-कभी यह लगभग 14 दिन लग सकते है | ऐसे कोई  भी लक्षण दिखते है तो तुरंत बिना किसी देरी किये अपने चिकित्सक की सलाह जरुर ले | ऐसे लोग जिसको ये लक्षण दिखते है अधिकांश लोग बिना हॉस्पिटल ट्रीटमेंट के भी ठीक हो जाते है लेकिन जो गंभीर रूप से बीमार होते है उन्हें ओक्सीजन की और गहन देखभाल की जरूरत होती है |

कोरोना वायरस से कौन अधिक प्रभावित होते है ?

60 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के लोग इससे अधिक प्रभावित है और वे लोग जिन्हें हाई ब्लडप्रेशर (उच्च रक्तचाप), ह्रदय और फेफड़ो की समस्या, मधुमेह, मोटापा या कैंसर जैसी समस्या से गर्सित है उन्हें कोरोना वायरस अधिक प्रभावित करता है |

हांलाकि कोई भी कोरोना वायरस से बीमार हो सकता है और किसी भी उम्र में बीमार हो सकता है या मर सकता है |


कोरोना वायरस की जाँच कब करवाना चाहिए ?

अगर किसी को भी इस बीमारी के लक्षण दिखाई देते है तो जंहा संभव वे जाँच करवा सकते है | वैसे लोग जिन्हें ये लक्षण नही है लेकिन अगर किसी संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क आये है तो उन्हें भी जाँच करवाना चाहिए और अपने चिकित्सक से सलाह लेना चाहिए | वैसे व्यक्ति जो कोरोना वायरस के जाँच के रिजल्ट का इंतजार कर रहे है उन्हें सभी लोगो से अलग रहना चाहिए ताकि और लोगो के संक्रमण का खतरा कम रहे और कोई संक्रमित न हो |

कोरोना वायरस से कैसे बच सकते है ?

कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फ़ैल रहा है हालांकि डॉक्टरो और वैज्ञानिको की शोध से इस वायरस का टीका बन गया है परन्तु सिर्फ टीका लेने से इससे बच नही सकते है सावधानी बरतना से ही इससे बचा जा सकता है | कुछ ऐसे कदम जिसको अपनाकर आप खुद को इससे बचा सकते है सुरक्षित रख सकते है | 

  1. हमेशा अपने हाथ साबुन और पानी से 20 सेकंड तक धोये |
  2. अगर साबुन या पानी नही हो तो sanitizer का प्रयोग करे |
  3. बिना धुले हुवे हाथ से अपने नाक, मुंह और आँख न छुवे |
  4. वैसे व्यक्ति के सम्पर्क में न आये जो बीमार हो |
  5. सभी से 6 फीट की दुरी बना कर चले या रहे |
  6. अगर बहुत जरुरी न हो तो घर से बाहर न जाये |
  7. सार्वजनिक जगह जैसे मॉल, बाज़ार आदि जगह जाने से बचे |
  8. अपने रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर करे |
  9. मास्क पहने जो आपके मुह और नाक को अच्छी तरह से ढके |
  10. जब आपको लगे की आप किसी संदिग्ध रोगी के निकट आ गये है तो पूरी तरह स्नान करे |
  11. खासने या छींकने पर अपनी नाक और मुंह को अपनी मुड़ी हुई कोहनी या एक टिश्यू से ढक लें।


क्या कोरोना वायरस से सम्बंधित कोई टीका या दवाई है ?

आज डॉक्टर, वैज्ञानिक और सरकार की मदद से कोरोना वायरस का टीका (Vaccine) खोज कर लिया गया है | अनेक देशो ने इस वायरस से लड़ने के लिए टीका की खोज की है लगभग सभी देश अपने-अपने देशो में टीका दिलवाना शुरू भी कर दिया है | भारत देश में भी टीका लगवाना शुरू कर दिया है | भारत देश में इस वायरस से लड़ने के लिये टीका दो चरणों में लगवाया जा रहा है | कोरोना वायरस का टीका लगाने के बाद भी आपको कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के सारे नियमों और निर्देशों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है |

अंत में दो शब्द कोरोना वायरस एक ऐसी महामारी है जो कई लोगो को अपने अंदर समा ली है, ऐसा कोई जरूरी नही है की अगर आपको कोरोना वायरस की बीमारी ने पकड़ लिया तो बचना मुस्किल है या मौत निश्चित है | अगर आप समय रहते हुवे अपने डॉक्टर की सलाह ले और सभी सावधानी बरते तो इससे बचना मुश्किल नही है | सावधान रहे, सतर्क रहे, सुरक्षित रहे और कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर निकले गये नियमो का सख्ती से पालन करे | 

मैं आशा करता हूँ की कोरोना वायरस के बारे में आपको अच्छे से बता पाया हूँ | अगर आपका कोई सुझाव या प्रश्न है तो कमेंट जरुर करे | धन्यवाद || 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.